मुजफ्फर नगर, अप्रैल 9 -- खतौली। मंगलवार को एक महिला ने गंग नहर में कूद कर जान देने का प्रयास किया। नहर पर मौजूद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहचान होने पर महिला के परिजनों को सूचना दी गई। एक महिला मंगलवार शाम को काफी देर से गंगनहर पुल पर टहल रही थी। महिला ने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला को नहर में कुदता देख वहां मौजूद गोताखोर युवक भी नहर में कूद गया और काफी मशक्कत के बाद महिला को नहर से बाहर निकाला। इस दौरान गंग नहर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह जानसठ थाना क्षेत्र के तिसंग गांव की रहने वाली है। गृह अखिलेश के चलते उसने जान देने का प्रयास किया है। ...