मिर्जापुर, जुलाई 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में मंगलवार की दोपहर एक महिला ने खुद पर डीजल उड़ेलकर आग लगा लिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पति ने किसी तरह आग पर काबू पाया और झुलसी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह में महिला ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी 28 वर्षीय शिव कुमारी दोपहर अपने कच्चे मकान में थीं। वह घर में अकेली थी। उसी दौरान शिव कुमारी ने घर में गैलन में रखे डीजल को खुद पर उड़ेलकर आग लगा लिया। महिला की चीख पुकार सुनकर बाहर मौजूद पति दौड़ते हुए घर पहुंचा। पत्नी को आग से घिरा देख उसके होश उड़ गए। पति ने किसी तरह आग को बुझाया। झुलसी पत्नी को आनन-फानन में हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में...