नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- राजस्थान के जयपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर को हनी ट्रैप में फंसा उसे डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने खुद को पायलट बताकर शख्स से दोस्ती की थी। उसने ये भी कहा था कि वह गुरुग्राम में रहती है। इसके बाद उसने शादी का वादा कर पीड़ित से तीन साल तक पैसे वसूले। बाद में जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो उसने धमकी दी कि वह उसे झूठे रेप केस में फंसा देगी। पीड़ित ने चित्रकूट पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह साल 2020 में एक मोबाइल ऐप के जरिए महिला से मिला था। कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लगी। महिला ने बातों ही बातों में शख्स के...