शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। लखोहा गांव के धनवीर ने बताया कि उनकी बहन फूलवती की शादी 10 वर्ष पहले जलालाबाद के गुनौरा में हुई थी। उन्होंने बताया कि दहेज प्रताड़ना को लेकर उसकी बहन फूलवती लगभग 6 वर्षों से उनके पास ही रह रही थी और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। धनवीर ने बताया कि 2 दिन पहले ही मुकदमे की तारीख पर उसकी बहन गई थी उसके बाद से वह बहुत ही ज्यादा परेशान थी। गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी बहन ने सल्फास की गोली खा ली। हालत बिगड़ने पर जब उन्हें जानकारी हुई तो वह फूलवती को लेकर सीएचसी आए जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। कोतवाल जुगल किशोर...