काशीपुर, सितम्बर 15 -- काशीपुर। एक महिला ने कुछ लोगों पर उसकी दुकान का सामान बाहर फेंकने और उसके बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला खालसा नियर न्यू विशाल बेकरी निवासी वीना सचदेवा ने दी तहरीर में कहा कि 13 सितंबर सुबह तीन लोग उसके घर में घुस आए और अपने सहयोगियों के साथ दुकान का ताला तोड़कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने दुकान में रखा कीमती सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और गल्ले में रखे पांच हजार रुपये ले गए। बेटे अंकुर के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। लगभग आधे घंटे के बाद वह होश में आया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...