पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर। मोहल्ला गनेशगंज की किरनलता रस्तोगी पत्नी दिनेश कुमार ने सीओ को शिकायती पत्र दिया है। इसमें बताया कि उप डाकघर में उनका बचत खाता है। आरोप है उनके बिना जानकारी में उनके खाते से लगभग साढ़े दस लाख रुपए निकाल लिए गए। आरोप है कि डाक सहायक ने खाते से एकमुश्त धनराशि निकालने के लिए चेक पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके बाद निकासी फार्म पर हस्ताक्षर कर साढ़े पांच लाख रुपए और निकाले गए। शिकायत करने पर डाक सहायक ने 10 दिन में रकम वापस करने को कहा। रुपए पास करने को लेकर हुई वार्तालाप का ऑडियो उनके पास मौजूद है। उन्होंने डाक सहायक पर धोखाधड़ी कर खाते से दस लाख पचास हजार रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इधर, डाक सहायक अभय सिंह ने बताया कि आरोप ...