लातेहार, जनवरी 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाक पंचायत के ग्राम नावा टोली में शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान नीलू देवी (25), पति संदीप राम के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला ने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है, लेकिन मृतका के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है। मृतका के पिता बंधु राम, ग्राम हेटाटोंगरी (हुंबू), थाना चिरू, हेरहंज ने सदर थाना में आवेदन देकर बेटी के पति संदीप राम, सास बैजंती देवी और ससुर शिवव्रत राम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में उन्होंने बेटी की शादी संदीप राम से सामाजिक रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति, सास और ससुर मिलकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित ...