देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के खवासडीह गांव में रविवार शाम को 22 वर्षीया एक महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर दिया। घटना के संबंध में मृतक महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी लगभग एक साल पहले बिहार के बांका जिले के एक गांव में हुई है। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया । जिससे बेटी अक्सर टेंशन में रहने लगी है। जिसके कारण वह घर में रखे कीटनाशक दवा सेवन कर अत्महत्या करने का प्रयास किया है। मामले की जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...