हापुड़, मई 3 -- थाना देहात देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शनिवार की दोपहर तहसील चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान यहां लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिला को लोगों ने रोका। छेड़छाड़ के मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से महिला क्षुब्ध थी। पुलिस ने महिला की समस्या सुनकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। गांव निवासी महिला ने बताया कि 29 अप्रैल को फ्रीगंज रोड स्थित एक मोहल्ला में आयोजित परशुराम जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं। इस दौरान एक किसान संगठन के पदाधिकारी ने गाली गलौज कर उनके साथ अभद्रता की थी। आरोप है कि व्यक्ति ने अभद्रता करत...