मेरठ, सितम्बर 16 -- मेडिकल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार चाचा-भतीजी घायल हो गए। होंडा सिटी एक महिला चला रही थी। वह कार लेकर फरार हो गई। महिला कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुंडाली के ग्राम नंगलामल निवासी छिद्दा सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रुचि अपने चाचा प्रदीप के साथ बाइक से मेडिकल कालेज से दवाई लेने आ रही थी। जब काली नदी पुल के पास पहुंचे तभी मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। चाचा भतीजी दोनों बाइक समेत नीचे जा गिरे। रुचि को का पैर बुरी तरह कुचल गया। लोगों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...