काशीपुर, जून 13 -- काशीपुर संवाददाता। एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करने वाली महिला ने कार सवार युवक पर उसका जबरन अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर के टांडा बादली निवासी एकता कंबोज पत्नी अनिल कंबोज ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह चीमा चौराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है। वह सुबह स्कूटी से अस्पताल आती है और रात को 8 बजे वापस घर जाती है। इस दौरान पिछले एक सप्ताह से एक कार सवार उसका पीछा कर रहा था। इस बीच 11 जून की रात जब वह अपने घर वापस जा रही थी। तभी परमानंदपुर मोड़ के पास कार सवार ने उसकी स्कूटी के आगे गाड़ी रोक दी और जबरन उसको खींचकर अपहरण कर अपनी गाड़ी में बैठाने लगा। इस दौरान उसने जब हल्ला मचाया, तो वहां राहगीर आ गए। इसके बाद आरोप...