लखनऊ, मार्च 8 -- माल में शनिवार को चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान उस समय असहज स्थिति बन गई जब एक महिला ने माला पहने मंचासीन डॉक्टर को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। पहले लोग समझ नहीं पाए कि महिला ने चप्पल से पिटाई क्यों कर दी? बाद में महिला ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टर के गलत इलाज से उसका तीन माह का गर्भ खराब हो गया। उसे गर्भपात कराना पड़ा। उसकी जान पर आ गई थी। यह सुन सभी दंग रहे गए। महिला को समझाकर शांत कराया। महिला ने आरोपी के खिलाफ माल थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने गर्भ खराब करने, जाने से मारने की धमकी, गाली गलौज समेत कई आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी के पास कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं है। वह खुद को पीएचडी करने की बात कहता है। महिला ने आरोपी के अस्पताल और डिग्री की जांच की म...