फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में एक महिला ने अपने पति सहित परिवार छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फरीदाबाद महिला थाना पुलिस में सिमरन नाम की एक महिला ने शिकायत दी कि उसकी शादी अप्रैल 2025 में समर निवासी एसजीएम नगर के साथ हुई थी। परिजनों ने शादी के समय अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन उसका पति समर, सास मीना, सुनील ससुर, श्रेया, गुनगुन व ईशा नंद दहेज के लिए उसे मारपीट करते हैं। दहेज में मिले सामान को अपना कब्जे में कर रखा है। पुलिस ने संदर्भ में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...