हरदोई, अप्रैल 7 -- हरदोई। थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। कासिमपुर थाने के शिवकीखेड़ा निवासी रघुवीर एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है। उसके परिवार में 28 वर्षीय पत्नी सोनी के अलावा दो बेटी नैंसी और दिव्यांशी है। रविवार को रघुवीर ड्यूटी पर गया था। शाम को वापस लौटा तो उसे कमरे के अंदर पत्नी का शव फांसी पर लटका दिखाई दिया। इसका पता होते ही आस-पड़ोसी पहुंच गए। पति की सूचना फर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...