भदोही, अक्टूबर 1 -- भदोही, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित कचहरी के सामने एक महिला ने मंगलवार करीब साढ़े 12 बजे दोपहर में खुद को जिंदा जलाने का प्रयास किया। डिब्बे का पेट्रोल खुद पर डाल रही थी, तभी सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे रोक लिया। जिला अस्पताल में भर्ती कराकर काउंसिलिंग के बाद छोड़ गया। उधर, पुलिस ने तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा कायम किया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को थाना क्षेत्र के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दायर करने के साथ ही आरोपित को जेल भेजा था। इन दिनों वह जमानत पर छूट कर बाहर आया है। आरोपित पर दोबारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए जमानत देने से युवती नाराज थी। ऐसे में वह मंगलवार को आटो से जिला मुख्यालय स्थित ...