रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी ने कंपनी के मैनेजर आशीष झा और मालिक राहुल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला ने सदर थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि स्मॉल बिजनेस सॉल्यूशन नामक कंपनी में कार्यरत रहते हुए उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का शिकार बनाया गया। शिकायत के अनुसार, कंपनी के मैनेजर आशीष झा ने उन्हें बार-बार अपने केबिन में बुलाकर अशोभनीय व्यवहार किया। एक दिन ऑफिस के बाद पीछा करते हुए कार में बैठने का दबाव बनाया और बाद में कंपनी कार्य के नाम पर रिंग रोड स्थित एक लोकेशन पर ले जाकर अश्लील हरकत की। पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस व्यवहार का विरोध किया और कंपनी छोड़ने की बात कही, तो वेतन न देने...