हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी निवासी पवन मिश्रा की पत्नी दीपमाला मिश्रा ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उनके मानसिक रूप से बीमार बेटे लक्ष्य मिश्रा पर व उसके पति पर फर्जी मुकदमा पुलिस के द्वारा लगाया जा रहा है। इस मामले में जांच कर उसे न्याय दिलाया जाए। इसके अलावा महिला का यह भी आरोप है कि अगर उसके बेटे या पति को कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। इस मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि उसका पुत्र कई बार मारपीट कर चुका है। इससे पहले भी कई मारपीट करने मामले प्रकाश में आ चुके हैं। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...