चतरा, मई 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के नयकी तालाब निवासी चम्पा देवी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि उसका पुत्र अंशित कुमार का नाम सदर थाना कांड संख्या 112 में दे दिया गया है। जबकि मेरा पुत्र निर्दोष है। घटनास्थल पर वह उपस्थित भी नहीं था, इसकी जांच वहां लगे दो-तीन सीसीटीवी कैमरा की जांच कर कर सकते हैं। चम्पा देवी ने एसपी से गुहार लगाते हुए कही कि अपने स्तर से जांच कर मेरे पुत्र अंशित कुमार को बरी किया जाय। वहीं दूसरी ओर सोनी देवी ने भी आवेदन दिया है। जिसमें उसने अपने पति अमन विश्वकर्मा को बेकसूर बताया है। सोनी ने एसपी से खुद जांच कर पति को आरोप मुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...