मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान एसएसपी के सामने दुष्कर्म का मुकदमा न लिखे जाने पर महिला ने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या दी। महिला अपने परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में क्रास रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दबाव बना रही थी। समझाने पर न मानने पर एसएसपी ने महिला व उसके पति को पुलिस हिरासत में थाने पर भिजवा दिया। हालांकि बाद में माफी मांगने पर दोनों को छोड दिया गया। गुरुवार को पुलिस कार्यालय पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा जनसुनवाई कर रहे थे। फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने पति के साथ पुलिस कार्यालय पर पहुंची। उसने एसएसपी से मिलकर बताया कि कुछ आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि महिला के परिवार के लोगों के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस विपक्षी पार्टी के खिलाफ ...