मिर्जापुर, जून 4 -- राजगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाते समय एम्बुलेंस 108 में ही प्रसव पीड़ित गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। ईएमटी राहुल निगम व चालक हरिओम ने जच्चा बच्चा को सुरक्षित सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। जच्चा बच्चा सुरक्षित व स्वस्थ हैं। थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी विकास की 26 वर्षीय पत्नी रूपा देवी गर्भवती थी। मंगलवार को रूपा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। तब एम्बुलेंस को घर पर बुलाया गया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस 108 चालक हरिओम तथा ईएमटी राहुल निगम प्रसवपीड़ा से व्याकुल रूपा को एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी राजगढ़ जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले एम्बुलेंस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ईएमटी राहुल निगम व चालक हरिओम ने सूझ बूझ से जच्चा वच्चा को सुरक्षित सीएचसी राजगढ़ में भर्ती करा दिए।

हिंदी हिन्दुस्ता...