चम्पावत, फरवरी 15 -- बनबसा, संवाददाता। बनबसा की एक महिला ने दो लोगों पर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल कर महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को बनबसा निवासी एक महिला ने थाने में दी तहरीर बताया कि बीते दिनों बिचवा निवासी प्रिंसी ने उसे इंस्टाग्राम में कोमल राजपूत नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसके बाद दोनों ने आपस में वीडियो कॉल में बात करनी शुरू की। आरोप लगाया कि प्रिंसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर एडिट करके उसकी गलत वीडियो और फोटो बना दी। कहा कि प्रिंसी और उसका साथी वीडियो को सोशल मीडिया में नहीं डालने के बदले उसके साथ बात करने के लिए धमकाने लगे। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बनब...