मधुबनी, जुलाई 20 -- झंझारपुर । झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र के खैरी गांव में 36 वर्षीय सुनीता देवी (पत्नी रामजी साह) की शुक्रवार रात अचानक शुरू हुए उल्टी और दस्त के कारण मौत हो गई। परिजनों द्वारा सुबह अनुमंडलीय अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित प्रकाश ने पुष्टि की कि सुनीता देवी को अस्पताल लाने से पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात सुनीता देवी को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। रात भर गांव में ही उनका उपचार किया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने बताया कि जब गांव में स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी, तब वे सुनीता देवी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हों...