सहारनपुर, जुलाई 28 -- सहारनपुर। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर पारिवारिक विवाद में तारीख पर आई महिला ने पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं, एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाली नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान निवासी असमा ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। महिला ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी हुई थी। दहेज को लेकर एक साल पहले ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही है। सोमवार को वह परिवार परामर्श केंद्र में तारीख पर आई थी। पुलिस ने महिला के पति को भी बुलाया था। आरोप है कि पति की जगह परिवार के दूसरे व्यक्ति को भेज दिया गया, जिसके बयान दर्ज किए गए। इसके बाद वह व्यक्ति अपने बयान से पलट गया। इसे लेकर...