हाजीपुर, जनवरी 20 -- महुआ। थाने के फतेहपुर पकरी की महिला सुशीला देवी ने अपने ही घर वाले पर मारपीट कर सामान ले लेने का आरोप लगाते हुए थाने को आवेदन दिया है। मंगलवार को महिला ने आवेदन में लिखा है कि घर में काम कर रही थी इस बीच उसे गालियां दी गई। गले से सोने का चेन और 5 हजार नगदी निकाल लिए गए। महिला के पति बाहर रहते हैं। और वह नाबालिक बच्चे के साथ रहती है। कई कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय सिंह महुआ। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह मंगलवार को महुआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मंत्री श्री सिंह फुलवरिया पूर्वी में अविनाश सिंह,अशोक सिंह ब्रजेश सिंह के यहां पहुंचकर उनकी माता के निधन पर परिजनों को सांत्वना दी। फिर वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उनके साथ कार्यकर्ताओं की टोली भ...