धनबाद, अक्टूबर 7 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के परसाबाद की रहने वाली सुनीता देवी ने अपने दामाद समेत अन्य घरवालों पर दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बाघमारा पुलिस से लिखित शिकायत दी है। शिकायत के आलोक में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। सुनीता देवी ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी गर्भवती पुत्री को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया कि वे और उनके पुत्र के साथ आरोपियों ने गोमो से हरिना आने के क्रम में वाहन रोककर धमकी देते हुए दुर्व्यवहार एवं धक्का मुक्की के साथ मारपीट किया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...