जहानाबाद, जुलाई 13 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। अपने पुरखों के नाम से बंदोबस्त जमीन की मालगुजारी रसीद नहीं कटने के विरोध में पैंसठ वर्षीया महिला अंचल कार्यालय के गेट पर विगत सात जुलाई से आमरण-अनशन पर बैठी थी। रविवार को अंचलाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया तथा महिला को स्वास्थ्य जांच हेतू सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मामला हुलासगंज थाना अंतर्गत बेतौली गांव का है। महिला चोरसी देवी ने अपने पुरखों के नाम बंदोबस्त जमीन का नामांतरण न होने तथा रसीद न कटने को लेकर अंतत: आमरण-अनशन का सहारा लिया। अंचलाधिकारी सदाब आलम ने बताया कि महिला के शिकायत पर मामले के निष्पादन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिला में चल रहे होमगार्ड की बहाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हो जाने से निष्पादन प्रभावित हुआ है। अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद महिला ने अनशन ...