गया, नवम्बर 18 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में ''महिला-नेतृत्व विकास एवं सशक्तिकरण'' विषय पर सीयूएसबी का तीसरा रिसर्च स्कॉलर्स (शोधार्थी सम्मेलन) आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सीयूएसबी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय (ओआईए) और अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ (आरएंडडी) द्वारा विकासशील देशों के लिए अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (आरआईएस), नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया। सिक्किम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वीनू पंत (इतिहास विभाग) ने यूरोपीय इतिहास और भारतीय दार्शनिक परंपराओं के दृष्टिकोणों को एकीकृत करके ''एक बेहतर दुनिया के लिए महिला-नेतृत्व विकास'' के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रो. वीनू पंत ने महिला-नेतृत्व वाले विकास की ओर बदलाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहां महिलाओं ...