अमरोहा, जून 5 -- गजरौला। एक महिला नेता के भाई ने दुकान में घुसकर दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हुआ। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। घटना बीती 24 मई की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नगर के मोहल्ला गंगानगर निवासी दुकानदार एक साथी के साथ अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक युवक दुकान में घुसा और बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगा। दुकानदार चुपचाप मार सहन करता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी एक महिला नेता का भाई है। दुकानदार से किसी बात को लेकर पहले उसका विवाद हुआ था। मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया था लेकिन बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता क...