किशनगंज, मई 15 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता । टंगटंगी गांव की तीस वर्षीया तलाकशुदा महिला दरकशा की निर्मम हत्या कर लाश जमीन के अंदर गाड़ देने से जुड़े मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार मुख्य आरोपी शहवाज निवासी सोंथा थाना कोचाधामन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को बरामद कर जप्त करने में सफल रही बताते चलें कि विगत रविवार की सुबह पुलिस द्वारा टंगटंगी झिल किनारे जमीन में दफन एक महिला का शव बरामद किया गया था जिसकी शिनाख्त दरकशा उम्र तीस वर्ष निवासी टंगटंगी के तौर पर हुई थी दरकशा को उसके प्रेमी अन्य सहयोगी के साथ विगत आठ मई की देर रात घर से बुलाकर एक किलोमीटर दुर ले जाकर सुनसान झिल किनारे महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद हत्या का साक्ष्य छिपाने के मकसद से लाश को झिल किनारे दफन कर दिया था जिसे सुचना पर पुलिस द्वारा विगत रविवार...