नई दिल्ली, अगस्त 26 -- लखनऊ केजीएमयू में महिला नर्सिंग ऑफिसर अब नेलपॉलिश लगाकर ड्यूटी नहीं कर सकेंगी। ड्यूटी के दौरान बहुत गहने पहनने की भी इजाजत नहीं होगी। बेहद सामान्य से गहने ही पहनकर ड्यूटी कर सकेंगी। यह व्यवस्था केजीएमयू प्रशासन ने नर्सिंग मैनुअल में लागू की है। केजीएमयू कार्यपरिषद ने नर्सिंग मैनुअल को मंजूरी दे दी है। हालांकि नर्सिंग ऑफिसर ने इस पर विरोध जाहिर किया है। केजीएमयू में पहली बार नर्सिंग मैनुअल तैयार करके लागू किया गया है। इसमें नर्सिंग अधिकारियों के दायित्व, अधिकार और छुट्टी संबंधी प्रावधान दर्ज हैं। अभी तक इस प्रकार का कोई दस्तावेज प्रदेश के किसी भी सरकारी संस्थान में नहीं है। केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान है जिसमें नर्सिंग मैनुअल लागू किया गया है। नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी संबंधी बोर्ड इमरजेंसी और वार्ड में भी लगाए जाए...