अमरोहा, मार्च 5 -- गजरौला। महिला दुकानदार से मारपीट कर सामान दुकान से बाहर फेंक दिया। आरोपी ने दुकान पर पथराव भी किया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी मीना देवी की मोहल्ले में ही परचून की दुकान है। बताया जाता है कि बुधवार को उनका मोहल्ला चौहानपुरी निवासी एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया। दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही पथराव भी किया। गल्ले में रखे एक हजार रुपये भी निकाल लिए। आसपास लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...