मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गोपाल गांव में दबंगों ने रविवार को एक चाय की दुकान पर धावा बोल दिया। महिला दुकानदार के साथ मारपीट कर ढाई लाख के आभूषण और 30 हजार नकद लूट लिए। मामले को लेकर पीड़ित विकास कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें चंदन चौधरी, रोहित चौधरी सहित पांच नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है। विकास ने पुलिस को बताया कि उनकी मां आशा देवी अपनी पुस्तैनी जमीन पर दुकान चलाती हैं। रविवार को सभी आरोपित लाठी-डंडे से लैस होकर दुकान पर आ धमके। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की। चंदन चौधरी ने मां की पिटाई कर दी। आरोपित ने कहा कि एक सप्ताह में जमीन खाली नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...