वाराणसी, जुलाई 15 -- मिर्जामुराद, संवाद। भिखारीपुर गांव में मंगलवार दोपहर 60 वर्षीय किराना व्यवसायी वृद्धा की दुकान पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने बिस्किट खरीदकर खाया। फिर मंगलसूत्र नोचकर भाग निकले। एसीपी राजातालाब और मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने मौका मुआयना करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले। भिखारीपुर (मिर्जामुराद) गांव के परदेसी प्रजापति की पत्नी तुलसा प्रजापति की गुमटी में किराने की दुकान है। दोपहर में दुकान पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे। उन्होंने बिस्किट और पानी खरीदा। आराम से खाया और पानी पीया। इस दौरान महिला अपने पति को दुकान बैठाकर समीप एक सबमर्सिबल पम्प पर स्नान करने चली गई। बाइक सवार युवक भी चुपके से महिला के पीछे-पीछे सबमर्सिबल पंप पर चले गए। स्नान कर रही वृद्धा से कहा कि गले पर कीड़ा रेंग रहा है। फिर मंगलसूत्र को नोच कर भाग गए। वृद्धा के ...