देवघर, अगस्त 20 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड पर बकाया राशि मांगने को लेकर महिला दुकानदार के साथ अभद्र व्यवहार और छिनतई की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि बिहार के बेगूसराय निवासी उमेश साहू पर पानी का 260 रुपए बकाया था। जब उसने राशि की मांग की तो आरोपी उत्तेजित होकर गाली-गलौज करने लगा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर उसने महिला का कपड़े फाड़ दिए, जिससे उसे सार्वजनिक रूप से अपमान झेलना पड़ा। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने महिला से दो हजार रुपए की भी छिनतई कर ली। घटना के बाद पीड़िता ने जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिं...