मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एसकेएमसीएच के गेट के पास आपसी विवाद के दौरान महिला दुकानदार चंदा देवी को पटक कर गले से सोने का ढोलना और मंगलसूत्र छीन लिया। चंदा ने इस संबंध में दो नशेड़ी भाइयों को आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि उसकी दुकान के सामने ही दोनों आरोपित भाई और उसकी मां दुकान लगाने लगे हैं। उसे सामने से दुकान हटाने के लिए कहने पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट की और पटक कर गले से सोने का ढोलना और मंगलसूत्र छीन लिया। चाकू लगने से घायल हुई चंदा देवी ने एसकेएमसीएच में इलाज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...