कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के टाउन हॉल में शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह का दीप प्रज्जवलित कर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम नारी है। सबको जीवन देनेवाली मौत भी तुझसे हारी है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए सरकार बढ़चढ़कर काम कर रही है। वहीं जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने महिलाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की चर्चा की। जबकि महापौर एवं जिप अध्यक्ष ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। स्वागत गान से शुरु हुआ कार्यक्...