शाहजहांपुर, मार्च 8 -- शाहजहांपुर के डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय व प्रधानाचार्या डा. राखी मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अध्यक्ष द्वारा विद्यालय की समस्त महिला शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी समस्त शिक्षिकाओं को पुष्प माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। शिक्षिका प्राची ने समस्त शिक्षिकाओं के माथे पर चन्दन का तिलक लगाया। कार्यक्रम में शिक्षिका मंजरी यादव, दीप शिखा, रश्मि मिश्रा, अंकिता मिश्रा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन निशि श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...