मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- श्री राम कालेज ऑफ लॉ के के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय महिलाओं के अधिकार तथा सामाजिक जिम्मेदारी रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम निकिता शर्मा पहुंची। कालेज की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि महिला के सशक्त होने का अर्थ सिर्फ आर्थिक ताकद ही नही बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना भी है, जिस समाज में नारी सुरक्षित नही वह कभी विकसित नही हो सकता नारी की सुरक्षा कानून से नही बल्कि समाज की सोच बदलकर होगी। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी विचार प्रस्तुत किए। छात्रा मेघा ने कहा कि नारी शक्ति वह दीपक है जो स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करती है। तनु देषवाल ने कहा महिला तब सशक्त होगी जब एक महिला दूसरी महिला की शक्ति बनेगी प्रतिद्वंदी न...