मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- समर्पित युवा समिति की महिला इकाई समर्पित महिला शक्ति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नई मंडी स्थित जीसी पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 35 महिलाओं समेत 80 लोगों ने रक्तदान किया। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप रही। सभासद पारुल मित्तल, सभासद सतीश कुकरेजा, सभासद मनोज वर्मा, सभासद मोहित मलिक आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर संयोजिका अंशु भाटिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 35 महिलाएं शामिल रही। विद्यालय प्रधानाचार्या ममता चौहान ने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी समर्पित परिवार के साथ जुड़कर अन्य देश व समाज के कार्यों में प्रतिभाग करेगा। कार...