मुंगेर, मार्च 7 -- मुंगेर, नि प्र। मुंगेर की बेटी आईआईटी पटना की छात्रा मिस इंडिया बिहार तथा ब्रांड एम्बेसडर लोकसभा चुनाव 2024 श्रीजा सेनगुप्ता को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में गार्गी उत्कृष्टता सम्मान से नवाजी जाएगी। यह सम्मान उन्हें लेट्स इंस्पायर के संस्थापक व आईजी विकास वैभव के द्वारा प्रदान किया जाएगा। श्रीजा को यह सम्मान 9 मार्च 2025 को जे.डी महिला कॉलेज सभागार पटना में प्रदान किया जाएगा। विकास वैभव आईजी की ओर से लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले यह अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। श्रीजा के इस उपलब्धि पर शहरवासियों में खुशी की लहर दौर पड़ है। गौरतलब है कि श्रीजा न सिर्फ पढ़ाई कर रही हैं बल्कि वे समाज सेवा में भी लगी रहती हैं। वे गीत संगीत में भी पारंगत है। श्रीजा के इस ...