सहारनपुर, मार्च 9 -- रामपुर मनिहारान महिला दिवस के अवसर पर गोचर महाविद्यालय के बी.एड. संकाय में पांच दिवसीय कार्यशाला व एक दिवसीय सेमिनार का समापन किया गया। एक दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. ओमकार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ओमकार सिंह ने कार्यशाला और सेमिनार में छात्रों के आत्मविश्वास और संवाद कौशल को विकसित करने के महत्व पर बल दिया। साथ ही कहा कि यदि सही मार्ग दर्शन मिले, तो छात्र- छात्राएं अद्वितीय उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रोफेसर रजनी रानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करना है। डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. नितिका, डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. इंद्रेश पुरोहित, डॉ.अजीत पटेल, डॉ. पृथ्वीराज, डॉ. पवन, डॉ. सीमा, डॉ.आलोक कुमार आदि मौजूद रह...