किशनगंज, मार्च 9 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले की दो नर्स जीएनएम शिप्रा भट्टाचार्य और नीतू कुमारी को उत्कृष्ट नर्सिंग सेवा के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी डीडीसी स्पर्श गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। 15 वर्षों की नि: स्वार्थ सेवा का सम्मान: शिप्रा भट्टाचार्य, जो वर्ष 2008 से सदर अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं, ने 2019 से लेबर रूम इंचार्ज के रूप में कार्य किया। उनके कुशल नेतृत्व और सेवा भाव के कारण सदर अस्पताल को लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त करने में सफलता मिली, जिससे संस्थागत प्रसव दर में वृद्धि हुई और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आई। शिप्रा ने कहा मेरा एक ही उद्...