शाहजहांपुर, मार्च 7 -- महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उड़ान एक उम्मीद संस्था ने शाहजहांपुर के हनुमत धाम पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें महापौर अर्चना वर्मा और सीडीओ अपराजिता सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद अध्यक्ष नीलम गुप्ता, सचिव सोनिया गुप्ता, रेखा मोदी, महामंत्री शैली गुप्ता ने सभी अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. संस्था ने अपने अब तक के कार्यों में सहयोग के लिये ग्राम विकास अधिकारी शीतल चौहान, प्रधान गीता देवी, पंचायत सचिव नेहा कुशवाहा को सम्मानित किया गया। चालन शैली गुप्ता ने किया. अंत में अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मेघा अग...