बस्ती, मार्च 8 -- बस्ती। राजस्व के मुकदमों का समय से निस्तारण हो, जिससे फरियादी को न्याय मिले। इसके लिए एसडीएम रश्मि यादव लगातार प्रयास कर रही हैं। मजिस्ट्रेट प्रथम के तौर पर कार्यरत रश्मि यादव समय से कोर्ट पर सुनवाई कर मामलों का निस्तारण कर रही हैं। मूलरूप से जौनपुर जिले के बदलापुर स्थित सीड की रहने वालीं रश्मि की प्रारंभिक पढ़ाई जौनपुर में हुई। स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई प्रयागराज विवि से किया। यहीं पर सिसिल सर्विसेज की तैयारी करने लगीं। 2019 में पहली बार यूपी पीसीएस की परीक्षा दी। चार बाद मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की और चौथी बार 2021 में आबकारी निरीक्षक व 2022 में एसडीएम के पद पर चयनित हो गईं। सफलता में नाना डॉ. रामपदारथ, नानी वंशराजी, पिता हरिश्चंद्र, माता संगीता का विशेष योगदान रहा। पीसीएस अधिकारी के रूप में तैनात मामा धीरेन्द्र प्र...