मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को गाड़ी संख्या 13226 जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन महिला लोको पायलट कंचन कुमारी तथा सहायक लोको पायलट अर्चना रानी ने किया। टिकट जांच का कार्य महिला टीटीई सरिता कुमारी द्वारा किया गया, जो रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। सोनपुर मंडल में भी महिला रेलकर्मियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी का प्रदर्शन किया। मंडल के क्षेत्राधिकार वाले स्टेशन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, नवगछिया, दलसिंहसराय, मानसी, लखमीनिया एवं खगड़िया आदि स्टेशनों पर महिला कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उन्होंने ट्रेनों के संचालन, यात्री सेवाओं और अन्य महत्वपूर्ण ...