ज्ञान प्रकाश, मार्च 8 -- बारिश के दौरान रनवे पर जब विशालकाय जहाज उतरते हैं तो पहियों और सतह के बीच पानी की एक परत रहती है। यह काफी खतरनाक होती है। ऐसे में 'एक्वा प्लानिंग' यानी एक खास योजना में विमान को उतारा जाता है। कभी कभी उतरते समय हल्का झटका महसूस होता है। अक्सर विमान में बैठे यात्री इस पर नाराज हो जाते हैं लेकिन नहीं जानते कि कैप्टन ने किस बड़े जोखिम से उनको सुरक्षित निकाला है। कभी बड़े विमानों के पायलट ज्यादातर पुरुष होते थे। अब महिलाओं ने यह परम्परा तोड़ी और अपना दबदबा कायम किया। उन्हीं में हैं लखनऊ में रहने वाली कृतिका। उनके पास देश-विदेश में उड़ान का 1700 घंटे का अनुभव है। इस दौरान कई बार जहाज बादलों के बीच टर्बुलेंस में फंसा तो कभी रनवे पर उतरते समय तिरछी हवा चुनौती बनी। यह वह स्थिति होती है जिसमें विमान फंस जाए तो दुर्घटना का ...