गंगापार, अक्टूबर 1 -- अपनी स्कूटी से मंगलवार की शाम शहर की ओर से लौट रही एक महिला उप निरीक्षक का बाइक सवार दो युवक सारंगापुर बाजार से ही पीछा करने लगे। इस बीच कभी महिला दारोगा की स्कूटी के आगे जाकर और कभी बगल में बाइक लगाकर दोनों युवक गलत तरीके का इशारा करते रहे। महिला दारोगा घूरपुर बाजार में रुकी और बाइक सवार युवकों को रोक लिया और थाने की पुलिस को फोन करने लगी तो युवक इतने पर भी बाज नहीं आए और बोले पुलिस को फोन कर रही हो क्या मैं ही फोन कर देता हूं। तब तक पुलिस पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया तो पता चला कि स्कूटी सवार कोई सामान्य युवती नहीं वह खुद दारोगा है। मौके पर ही दोनों गलतियां मानते हुए माफी मांगने लगे। लेकिन पुलिस बाइक समेत दोनों को थाने ले आई और बाइक को सीज करते हुए दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की। बताया गया कि उक्त महिला दारोगा एंटी...