हापुड़, नवम्बर 13 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला दारोगा अपने ससुरालियों से परेशान हो गई। महिला दारोगा पर ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए दस लाख रुपये और कार मांगी। जब उसकी नौकरी लगी तो उस पर सैलरी पति को देने का दवाब बनाया गया। इन सब बातों से परेशान होकर अब महिला दारोगा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर एक मोहल्ला निवासी पीड़ित महिला दरोगा ने बताया कि उसकी शादी दो दिसंबर 2022 को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन से धूमधाम के साथ हुई थी। शादी से पहले ही उनका चयन उपनिरीक्षक के पद पर हो चुका था। शादी में मिले दान दहेज से पति गुलशन ससुर नरेेंद्र, सास गीता, जेठ कमल, जेठानी कोमल, नंद सलोनी, पायल और बहनोई रिंकू खुश न...