मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 30 -- आगरा के एत्मादपुर थाने में तैनात रही एक महिला दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में महिला दारोगा दुष्कर्म के प्रयास की पीड़िता से बातचीत कर रही है। मुकदमे में केवल दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाए जाने से पीड़िता आहत है। महिला दारोगा इस मामले की विवेचक थी। ऑडियो में वह यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि उसे बताए बिना इंस्पेक्टर ने मुंशी से चार्जशीट लगवा दी। उसे चार्जशीट का नंबर तक नहीं पता है। करीब एक घंटे से अधिक समय का यह ऑडियो बेहद सनसनीखेज है। मामले के सामने आने के बाद महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। मूल रूप से फिरोजाबाद निवासी नर्सिंग छात्रा आगरा के ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र में रहती है। 17 अक्तूबर को उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना हुई थी। 25 अक्तूबर को छह आरोपियों के खिलाफ...