भभुआ, अगस्त 19 -- पति, सास, ननद के खिलाफ भभुआ थाने में दिया आवेदन सदर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के सारण जिले में सोशल महडिया सेल में पदस्थापित पुअनि पार्वती कुमारी ने अपने जहानाबाद जिले के पारस बिगहा थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा निवासी पति पवन कुमार के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए भभुआ थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। मुकदमा में कहा गया है कि 17 अगस्त को उसका पति मेरे मायके अखलासपुर आया और घर में घुसकर उन्हें और आठ माह के बच्चे की जान मारने की नीयत से मारपीट की। आवेदन में लिखा गया है कि उसकी शादी 20 माह पहले हुई है। उसी समय से मारपीट करता है। उनका पति भी महालेखाकार भवन पटना में ऑडिटर के पद पर पदस्थापित है। 10 मई 2024 को उनके पति छपरा व सारण में भी प्...